Breaking News

सचिव श्रम आर मीनाक्षी सुंदरम  सभी होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे 24 घंटे खुले रहने के आदेश जारी किए।

 सचिव श्रम आर मीनाक्षी सुंदरम  सभी होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे 24 घंटे खुले रहने के आदेश जारी किए।
Spread the love

सचिव श्रम आर मीनाक्षी सुंदरम  सभी होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे 24 घंटे खुले रहने के आदेश जारी किए।

(नव बर्ष पर पर्यटकों की आवाजाही)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 27 दिसंबर 2023

इस बार नव बर्ष पर उत्तराखण्ड में सभी होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे 24 घंटे खुलेंगे। श्रम विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि सरकार का यह आदेश पर्यटकों की सुविधा के लिहाज से अहम कदम साबित होगा।

एक ओर जहां मौसम विभाग ने प्रदेश में कई स्थानों पर बर्फबारी होने का अनुमान जताया है, तो वहीं प्रदेशभर में कई पर्यटन स्थलों, शहरों में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने को पहुंचते हैं।

चूंकि, सभी होटल, ढाबों के बंद होने का समय तय है,ऐसे में कई पर्यटकों को परेशानी हो सकती है। सचिव श्रम आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक,उत्तराखंड दुकान और स्थापन (रोजगार विनियम एवं सेवा शर्त) अधिनियम 2017 के तहत पर्यटकों की आवाजाही के मद्देनजर सभी होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे 24 घंटे खुलेंगे। उन्होंने सभी प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों का दिन व रात्रि पाली में नियमों के हिसाब से काम करने की अनुमति भी दी है। साथ ही सभी प्रतिष्ठानों के मालिकों से आह्वान किया कि वे इस सीजन के दौरान अपने प्रतिष्ठान 24 घंटे खुले रखें।

Related post

error: Content is protected !!