Breaking News

समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा जनपद देहरादून के 78 परीक्षा केन्द्रों पर शांति पूर्वक संपन्न हुई।

 समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा जनपद देहरादून के 78 परीक्षा केन्द्रों पर शांति पूर्वक संपन्न हुई।
Spread the love

समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा जनपद देहरादून के 78 परीक्षा केन्द्रों पर शांति पूर्वक संपन्न हुई।

(अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जनपद में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 17 दिसंबर 2023

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा जनपद देहरादून के 78 परीक्षा केन्द्रों पर शांति पूर्वक संपन्न हुई।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ नोडल अधिकारी परीक्षा ने जनपद में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का साथ स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। अपर जिलाधिकारी की मौजूदगी में डबल लॉक से परीक्षा सामग्री वितरित की गई। सेक्टर अधिकारियों की देख रेख में परीक्षा सामग्री सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा केन्द्रों तक पंहुचाई गई।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल परीक्षा रामजीशरण शर्मा ने अवगत कराया की जनपद के सभी 78 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई । परीक्षा हेतु जनपद में पंजीकृत 33062 परिक्षार्थियों के सापेक्ष 22556 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 10506 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के परीक्षा केंद्र नोवोदय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय भवन के मरम्मत, रंगरोगन, फर्नीचर, विद्यालय परिसर में स्थित पानी की टंकी आदि की मरम्मत एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने हर संभव सहायता करने की बात कहते हुए प्रस्ताव प्रेषित करने को कहा।

Related post

error: Content is protected !!