Breaking News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह व केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों से बातचीत की।

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह व केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों से बातचीत की।
Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह व केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों से बातचीत की।

(प्रधानमंत्री मोदी लगातार फोन कर टनल में फंसे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ले रहे हैं)

 उत्तराखंड (उत्तरकाशी) वीरवार, 23 नवंबर 2023

सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों में से गब्बर सिंह नेगी एवं सबा अहमद से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु तीव्र गति से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन से भी अवगत कराया। दोनों लोगों ने सभी श्रमिक भाइयों के स्वस्थ और सुरक्षित होने की जानकारी दी।

श्रमिक भाइयों को प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा निरंतर उनकी वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी लेने एवं बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग किए जाने के बारे में भी अवगत कराया। बचाव कार्य सही दिशा में संचालित है और शीघ्र ही सभी श्रमिक भाई सुरक्षित बाहर आकर अपने परिजनों के साथ।

सीएम धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों एवं प्रदेश प्रशासन के समन्वय से युद्ध स्तर पर संचालित राहत एवं बचाव कार्यों में हो रही प्रगति से पीएम मोदी को अवगत कराया। बताया कि प्रधानमंत्री को मौक़े पर श्रमिकों के उपचार व देखभाल के लिए चिकित्सकों की टीम, एम्बुलेंस, हेली सेवा एवं अस्थायी हॉस्पिटल की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों को तैयार रहने के निर्देश दिए जाने की जानकारी भी दी।

Related post

error: Content is protected !!