Breaking News

तहसीलदार सदर, राजस्व निरीक्षक रायपुर एवं राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र सिल्ला / चामासारी द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया।

 तहसीलदार सदर, राजस्व निरीक्षक रायपुर एवं राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र सिल्ला / चामासारी द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया।
Spread the love

तहसीलदार सदर, राजस्व निरीक्षक रायपुर एवं राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र सिल्ला / चामासारी द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया।

(ग्राम प्रधान शेरागांव ने मंत्री गणेश जोशी को शिकायत की गयी कि ग्राम पंचायत शेरागांव की भूमि को भूमाफियाओं द्वारा खुर्द-बुर्द किया जा रहा है)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 27 सितंबर 2023

ग्राम प्रधान शेरागांव द्वारा श्री गणेश जोशी माननीय कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार को शिकायत की गयी कि ग्राम पंचायत शेरागांव की भूमि को भूमाफियाओं द्वारा खुर्द-बुर्द किया जा रहा है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सदर को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये उक्त के अनुपालन में आज तहसीलदार सदर, राजस्व निरीक्षक रायपुर एवं राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र सिल्ला / चामासारी द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम पंचायत शेरागांव में बिना अनुमति समतलीकरण एवं ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है।

बलवंत राठी पुत्र अतर सिंह एवं सुमित व अन्य व्यक्ति मिले, जिनके द्वारा ग्राम समाज के खसरा नं0 741, 735, 723, 738, 765 एवं 708 के लगभग 5 बीघा रकबे पर पुस्ते लगाकर अतिक्रमण कर प्लांटिंग की जा रही है।उक्त कृत्य विधि विरुद्ध है।

ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा करने तथा बिना अनुमति के पहाड़ी कटान / झाड़ी की भूमि को समतल करने के सम्बन्ध में बलवंत राठी पुत्र अतर सिंह एवं सुमित एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।

Related post

error: Content is protected !!