नगर निगम सड़क पर कूड़ा फैलाने और डेंगू का लार्वा मिलने पर काटा 5 लाख का चालान।
नगर निगम सड़क पर कूड़ा फैलाने और डेंगू का लार्वा मिलने पर काटा 5 लाख का चालान।
(3 दिन में होगी वसूली,मकान की कुर्की भी की जा सकती है)
उत्तरअखंड (देहरादून) मंगलवार, 26 सितंबर 2023
मोहिनी रोड स्थित श्री एम एस गंभीर निवासी 1/4 मोहिनी रोड डालनवाला के द्वारा अपने मकान के सामने लगभग 2 से 3 ट्रक कूड़ा एवं ग्रीन वेस्ट सार्वजनिक मार्ग पर निस्तारित किया गया जो की सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स का खुला उल्लंघन है तथा उपरोक्त वेस्ट में मच्छरों के लारवा भी मिला। अतः तत्काल मौके पर उनका ₹5 लाख का चालान किया गया तीन कार्य दिवस के अंदर चालान की धनराशि जमाना करने पर आरसी के जरिए धनराशि वसूली जाएगी तथा ऐसी स्थिति में मकान की कुर्की भी की जा सकती है।
टीम में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना सेनेटरी इंस्पेक्टर महिपाल तथा सुपरवाइजर मौजूद थे।