राजपुर विधायक श्री खजान दास ने किया नई पाईप लाईन का का उद्घाटन।
राजपुर विधायक श्री खजान दास ने किया नई पाईप लाईन का का उद्घाटन।
(30 लाख रुपए लागत की पाईप लाईन कुमार स्टोर से डॉक्टर गोदियाल तक डालेगी)
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 23 सितंबर 2023
आज राजपुर विधायक श्री खजान दास ने राजपुर रोड में कुमार स्टोर से डॉक्टर गोदियाल तक डलने वाली पाईप लाईन का उद्घाटन किया।

आज वार्ड नं 16 के अध्यक्ष श्री दिनेश सेमवाल के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में क्षेत्रवासी नई पाईप लाईन के उद्घाटन समारोह में एकत्र हुए। नई पाईप लाईन डलने की शुरुआत होने पर सभी को बहुत उत्साह दिखाई दिया।क्षेत्रवासीयों वार्ड नं 16 के अध्यक्ष श्री दिनेश सेमवाल का आभार प्रकट किया व धन्यवाद दिया जिनके अथक प्रयासों से यह काम संभव हो पाया।

वार्ड नं 16 के अध्यक्ष श्री दिनेश सेमवाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से पुरानी पाईप लाईन में समस्या आती रहती थी। बार बार कभी कहीं से लीक कर जाती थी या कभी जाम ही जाती थी। बार बार ठीक कराने पर भी क्षेत्रवासीयों को पानी की समस्या लगातार बनी रहती थी। इसलिए पुरानी पाईप लाईन की जगह विधायक मोहदय से नई पाईप लाईन डलवाने का अनुमोदन किया गया। जिसे स्वीकार कर लिया गया।

वार्ड नं 16 के अध्यक्ष श्री दिनेश सेमवाल ने बताया कि राजपुर रोड में कुमार स्टोर से लेकर डॉक्टर गोदियाल तक,बकरलवाला में मोहन मंदिर के सामने वाली गली में और बकराल वाला में फरगर कंपाउंड में श्रीमती शेरिन के घर से ललित लॉरेंस के घर तक पाईप लाईन डाली जायेगी जिसकी अनुमानित लागत 30 लाख रुपए है।

श्री दिनेश सेमवाल ने ने राजपुर विधायक खजान दास को क्षेत्र का भ्रमण कराया जिसमें विधायक महोदय को क्षेत्रवासीयों की समस्या जैसे लक्ष्मणेश्वर मंदिर के प्रांगण में फर्श का टूटना,अशोक बंसल के दुकान के पास सीवर के पानी की समस्या आदि समस्या से अवगत कराया।

श्री दिनेश सेमवाल ने राजपुर विधायक खजान दास को बताया कि राजेश शर्मा के घर के सामने से स्वामी दर्शन भारती के घर तक की रोड, क्रिश्चयन कालोनी की रोड़ वा फरगर स्कूल की रोड़ जो क्षतिग्रस्त सड़क थी उसका निर्माण कार्य शुरु हो गया है।

आज के इस कार्यक्रम में वार्ड अध्यक्ष श्री दिनेश सेमवाल के साथ अशोक डोबरियाल (पूर्व पार्षद प्रत्याशी),अशोक बंसल, अशोक सेठी,प्रेमनाथ, गोपाल सिंह, विनोद लाल, बलजीत सिंह, अनिल सिंह, परितोष बडोनी, सुशील अग्रवाल, सूरज बजाज,अनिल सिंह, राकेश शर्मा, राजेश शर्मा ,जेई योगेन्द्र सिंह रावत व अनेक संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।