Breaking News

एम्स के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि स्टाफ ने फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहे  युवक को पकड़ा।

 एम्स के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि स्टाफ ने फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहे  युवक को पकड़ा।
Spread the love

एम्स के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि स्टाफ ने फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहे  युवक को पकड़ा।

(खुद को न्यूरोलॉजी विभाग का डॉक्टर बताया,10 हजार से ऊपर की नकदी मिली)

उत्तराखंड (ऋषिकेश) मंगलवार, 19 सितंबर 2023

एम्स में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहे एक युवक को स्टाफ ने पकड़ लिया। एम्स के प्रशासनिक अधिकारी ने एक लिखित शिकायत दे कर आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।आज की सुबह करीब 11 बजे एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में डॉक्टर की यूनिफॉर्म पहनकर घूमता नजर आया।

एम्स के सेवा वीर टीम में शामिल कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों ने पूछताछ की तो उसने खुद को न्यूरोलॉजी विभाग का डॉक्टर बताया। इस दौरान पूछताछ में युवक की बातें हकीकत से परे महसूस हुई। जिसके बाद एम्स के प्रशासनिक अधिकारी और कानूनी अधिकारी मौके पर आए। पूछताछ में युवक को फर्जी रूप से डॉक्टर की यूनिफॉर्म पहनकर घूमना पाया गया।

जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी ने एम्स चौकी पुलिस को लिखित शिकायत दी। युवक की पहचान सचिन कुमार निवासी कृष्णानगर कॉलोनी ऋषिकेश के रूप में हुई है। सचिन ने एम्स के अधिकारियों को बताया कि उसने कोविड .19 के दौरान डीआरडीओ के द्वारा तैयार किए गए अस्पताल में बतौर हॉस्पिटल अटेंडेंट के रूप में काम किया था। इसके बाद अस्थाई हॉस्पिटल बंद हो गया और वह कहीं चला गया।

जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि 10 हजार से ऊपर की नकदी आरोपी सचिन के पास से बरामद हुई है। वहीं, उसके मोबाइल से लाखों रुपए का लेन-देन भी हुआ है। इसके अलावा कई प्रकार के फर्जी दस्तावेज भी उसके मोबाइल में देखे गए है।

Related post

error: Content is protected !!