ड्राइवर्स डे के मौके पर महिंद्रा समूह की सहायक कंपनी महिंद्रा ट्रक एंड बस डिवीजन , महिंद्रा सारथी अभियान के माध्यम से उत्तराखण्ड सहित पूरे भारत भर के ट्रक ड्राइवरों की बेटियों के लिए छात्रवृत्ति दी गई।
ड्राइवर्स डे के मौके पर महिंद्रा समूह की सहायक कंपनी महिंद्रा ट्रक एंड बस डिवीजन , महिंद्रा सारथी अभियान के माध्यम से उत्तराखण्ड सहित पूरे भारत भर के ट्रक ड्राइवरों की बेटियों के लिए छात्रवृत्ति दी गई।
(8928 ट्रक ड्राइवरों की बेटियों को छात्रवृत्ति दी गई)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 19 सितंबर 2023
ड्राइवर्स डे के मौके पर महिंद्रा समूह की सहायक कंपनी महिंद्रा ट्रक एंड बस डिवीजन (एमटीबीडी), महिंद्रा सारथी अभियान के माध्यम से उत्तराखण्ड सहित पूरे भारत भर के ट्रक ड्राइवरों की बेटियों के लिए छात्रवृत्ति की योजना बेटियों के पढ़ाई के सपने को सच करने की दिशा में एक दमदार पहल है। महिंद्रा इस पहल को आगे बढ़ाने वाले पहले वाणिज्यिक वाहन निर्माताओं में से एक है और चयनित प्रतिभाओं को उनकी उपलब्धि के आधार पर 10 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
महिंद्रा समूह ने 2014 में ट्रक चालकों की बेटियों की पढ़ाई में आर्थिक रूप् से सहयोग करने की ख्याति महिंद्रा सारथी अभियान स्कॉलरशिप शुरू किया। अभी तक 8928 बेटियों को इस पहल के तहत छात्रवृत्ति से लाभ मिल चुका है।
जलज गुप्ता, बिजनेस हेड वाणिज्यिक वाहन, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने बताया कि योजना का लक्ष्य ट्रक चालकों के परिवार में बेटियों के पढ़ाई के सपने को साकार करने और उनके जीवन को बेहतर दिशा प्रदान करना है।