Breaking News

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड समूह ‘ग’ के पदों पर सीधी भर्ती निकाली।

 उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड समूह ‘ग’ के पदों पर सीधी भर्ती निकाली।
Spread the love

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड समूह ‘ग’ के पदों पर सीधी भर्ती निकाली।

(खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में औषधि निरीक्षक (ग्रेड-2) की)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 16 सितंबर 2023

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के युवाओं को राज्य सरकार के विभाग में कार्य करने का मौका दिया है। उत्तराखंड खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अन्तर्गत औषधि निरीक्षक (ग्रेड-2) समूह ‘ग’ के पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है। इच्छुक युवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर 16 सितम्बर, 2023 से दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का कोई अन्य तरीका / माध्यम स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आयोग ने ये भर्ती औषधि निरीक्षक (ग्रेड-2) समूह ‘ग’ के 19 रिक्त पदों के लिए निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बता दें कि नए उपयोगकर्ताओं को यूकेपीएससी कीआधिकारिक वेबसाइट पर ओटीआर (एक बार पंजीकरण) के माध्यम से खुद को पंजीकृत करना होगा और फिर पद के लिए आवेदन करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया है, उन्हें अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करते हुए संबंधित पद के लिए आवेदन करना होगा।

मुख्य तिथियां :-

विज्ञापन प्रकाशन एवं ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि: 16 सितम्बर, 2023 2. ऑनलाइन आवेदन किय जाने की अंतिम तिथि: 06 अक्टूबर, 2023 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)

नोट:– उक्त पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आयोग द्वारा प्रसारित विस्तृत विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों /निर्देशों का अवलोकन भली -भांति कर लें।

Related post

error: Content is protected !!