भगत सिंह कालोनी निवासी विशाल आजाद उनके भाई ईरशाद ने पुलिस कार्मिकों पर लगाया जाति सूचक शब्द कहने का आरोप।
भगत सिंह कालोनी निवासी विशाल आजाद उनके भाई ईरशाद ने पुलिस कार्मिकों पर लगाया जाति सूचक शब्द कहने का आरोप।
(कोई व्यक्ति मौखिक तथा लिखित साक्ष्य प्रस्तुत देना हो तो 10 दिन की अवधि के भीतर न्यायालय में उपस्थित हो::::: उप जिलाधिकारी सदर नन्दन कुमार)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023
उप जिलाधिकारी सदर नन्दन कुमार ने अवगत कराया है कि भगत सिंह कालोनी अधोईवाला निवासी विशाल आजाद पुत्र शमशेर सिंह तथा उनके भाई ईरशाद के साथ एमकेपी चौक देहरादून में पुलिस कार्मिकों के द्वारा जाति सूचक शब्द व उन पर किये अभद्र व्यवहार की शिकायत पर माननीय अल्पसंख्यक आयोग अधोईवाला के निर्देश पर जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए गए हैं तथा जांच अधिकारी उप जिलाधिकारी सदर को नामित किया गया है।
उप जिलाधिकारी सदर ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि इस प्रकरण के सम्बन्ध में किसी व्यक्ति को कोई मौखिक तथा लिखित साक्ष्य प्रस्तुत देना हो तो सार्वजनिक सूचना प्रकाशन से 10 दिन की अवधि के भीतर उप जिलाधिकारी सदर के न्यायालय में उपस्थित होकर अपना लिखित/मौखिक साक्ष्य/पक्ष प्रस्तुत कर सकते है।