सचिव उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग जे.एस रावत ने बताया कि 16 सितंबर 2023 को अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कि जायेगी।
सचिव उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग जे.एस रावत ने बताया कि 16 सितंबर 2023 को अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कि जायेगी।
(भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जन—जानकारी अभियान कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा करेंगे)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 08 सितंबर 2023 
सचिव उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग जे.एस रावत ने अवगत कराया है कि मा० अध्यक्ष, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा 16 सितंबर 2023 को पूर्वाह्न 11 बजे जनपद देहरादून में स्थित मसूरी नगर पालिका परिषद सभागार में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जन—जानकारी अभियान कार्यक्रम एवं भिन्न जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में उपजिलाधिकारी, मसूरी पुलिस क्षेत्राधिकारी, मसूरी एवं अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मसूरी सहित निम्न विभागों के वरिष्ठतम् अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। जैसे पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, नगरपालिका परिषद मसूरी, अग्रणी बैंक, पेयजल / जल संस्थान, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, श्रम विभाग, सेवायोजन विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, अर्थ एवं संख्या विभाग, विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्योग विभाग, डेरी विभाग/ दुग्ध विभाग, सूचना विभाग, खाद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास, जिला युवा कल्याण विभाग सभी वरिष्ठतम अधिकारी उपस्थित होंगे।
अतः उक्त के क्रम में मसूरी स्थित नगरपालिका परषिद सभागार को उक्त प्रस्तावित कार्यक्रम / समीक्षा बैठक हेतु आरक्षित कराने के साथ-साथ अपने स्तर से उक्त समस्त अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से अपने-अपने दिमाग से संबंधित योजनाओं की सूचनाएं एवं उनके विभाग द्वारा संबंधित योजनाओं से अल्पसंख्यक समुदाय को लाभान्वित किए जाने से संबंधित सूची / सूचनाओं सहित उपस्थित होने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें। इसके साथ ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देहरादून को जनपद में निवासरत सम्रान्त व्यक्तियों व अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को भी अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में एकत्रित करने एवं कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार व अन्य व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें। भ्रमण कार्यक्रम की रूपरेखा पृथक से प्रेषित की जाएगी।