मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदान केन्द्रों की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून की website https://dehradun.nic.in/deo-portal/ में उपलब्ध है।
मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदान केन्द्रों की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून की website https://dehradun.nic.in/deo-portal/ में उपलब्ध है।
(किसी प्रकार के सुझाव एवं आपत्तियां विज्ञप्ति प्रकाशन के 7 दिन के अंदर दे सकता है)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 08 सितंबर 2023
मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया है कि मैनुअल ऑफ पोलिंग स्टेशन 2020 के पैरा- 3.2, 3.3 में दिये गये प्राविधानों के अनुसार जनपद के 15- चकराता (अ.ज.जा.) 16-विकासनगर, 17- सहसपुर, 18 – धर्मपुर, 19- रायपुर, 20 – राजपुर रोड (अ.जा.), 21- देहरादून कैण्ट, 22 मसूरी 23 – डोईवाला, एवं 24 – ऋषिकेश विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदान केन्द्रों की सूची (अनुलग्नक – 1 में) तैयार की गयी है जो जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून की website https://dehradun.nic.in/deo-portal/ एवं नगर निगम कार्यालय, देहरादून, समस्त नगरपालिका/ नगरपंचायत के कार्यालयों, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों, जिला पंचायत कार्यालय, देहरादून, समस्त उपजिलाधिकारी / तहसीलदार (निर्वाचक रजि०अधिकारी / सहा0 निर्वाचक रजि० अधिकारी) कार्यालयों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, देहरादून में जनसामान्य की जानकारी के लिए उपलब्ध है।
उक्त संदर्भ में किसी प्रकार के सुझाव एवं आपत्तियां यदि कोई हों, तो विज्ञप्ति प्रकाशन के दिनांक से 7 दिन की अवधि के अन्तर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय, देहरादून अथवा संबंधित उपजिलाधिकारी / तहसीलदार (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहा0 निर्वाचक रजि० अधिकारी) के कार्यालयों में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।