जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों पर निजी चिकित्सालय में डेंगू नियंत्रण हेतु स्थापित कंट्रूलरूम का टोल फ्री नंबर 18001802525 के पम्पलेट चस्पा किए गए।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों पर निजी चिकित्सालय में डेंगू नियंत्रण हेतु स्थापित कंट्रूलरूम का टोल फ्री नंबर 18001802525 के पम्पलेट चस्पा किए गए।
(आज शाम 07 बजे तक 70 कॉल प्राप्त हुई)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 07 सितंबर 2023
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में जनपद देहरादून में संचालित निजी चिकित्सालय में डेंगू नियंत्रण हेतु स्थापित कंट्रूलरूम का टोल फ्री नंबर 18001802525 के पमलेट चस्पा किए गए।
उक्त टोल फ्री नंबर पर डेंगू से संबंधित किसी भी समस्या बेड, प्लेटलेट्स, डोनर, फॉगिंग, परामर्श आदि के लिए संपर्क किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने जन मानस से अनुरोध किया है कि डेंगू संक्रमित होने पर पैनिक न करें, डेंगू के लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। तथा किसी भी शिकायत एवं समस्या के लिए डेंगू कंट्रोल रूम से संपर्क करें।
डेंगू कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 18001802525 पर आज शाम 07 बजे तक 70 कॉल प्राप्त हुई।
1. प्लेटलेट्स हेतु 37,समाधान 37
2. डॉक्टर काउंसलिंग 8,समाधान 8
3. हॉस्पिटल बेड हेतु 4,समाधान 4
4. फ़ॉगिंग 21,समाधान 16