Breaking News

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने समस्त अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड जल संस्थान  एवं अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड जल निगम, देहरादून को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से व्यक्तिगत रूचि लेते हुए समस्त सरकारी नलकूपों एवं टैंकों के आस-पास ठहरे पानी को नियमित रूप से सफाई कर उचित कार्यवाही करें।

 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने समस्त अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड जल संस्थान  एवं अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड जल निगम, देहरादून को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से व्यक्तिगत रूचि लेते हुए समस्त सरकारी नलकूपों एवं टैंकों के आस-पास ठहरे पानी को नियमित रूप से सफाई कर उचित कार्यवाही करें।
Spread the love

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने समस्त अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड जल संस्थान  एवं अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड जल निगम, देहरादून को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से व्यक्तिगत रूचि लेते हुए समस्त सरकारी नलकूपों एवं टैंकों के आस-पास ठहरे पानी को नियमित रूप से सफाई कर उचित कार्यवाही करें।

(सफाई कर साक्ष्य फोटो सहित ई-मेल idspdehradun@gmail.com पर प्रतिदिन सायं 06:00 बजे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें::::: जिलाधिकारी)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 07 सितंबर 2023

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद में डेंगू रोग के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए समस्त सरकारी एवं टैंकों के आस-पास बरसात का पानी ठहरने एवं टूटे नलों तथा टैंकों से पानी का रिसाव एक जगह पर एकत्र होने से डेंगू के मच्छर पनपने की सम्भावना के दृष्टिगत समस्त अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड जल संस्थान देहरादून एवं समस्त अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड जल निगम, देहरादून को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से व्यक्तिगत रूचि लेते हुए समस्त सरकारी नलकूपों एवं टैंकों के आस-पास ठहरे पानी को नियमित रूप से सफाई कर उचित कार्यवाही से आई०डी०सी०पी कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी, देहरादून को साक्ष्य फोटो सहित ई-मेल idspdehradun@gmail.com पर प्रतिदिन सायं 06:00 बजे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अपर श्रमआयुक्त देहरादून को निर्देशित किया है कि शहर में हो रहे निर्माण कार्यों के स्थलों पर निरीक्षण कर सम्बन्धित ठेकेदार/ फर्म को निर्देशित करें कि वह आस-पास डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिये अपने स्तर प्रभावी कार्यवाही करें तथा जिन स्थानों पर मजदूर निवास कर रहे है वहाँ पर भी फॉगिंग इत्यादि करवाये जाने हेतु अपने स्तर से कार्यवाही करें।

जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून में अवस्थित समस्त ब्लड बैंक के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि रक्त केन्द्र में सूचना पट्ट लगाना सुनिश्चित कर लें जिसमें रकत की उपलब्धता विशेषतया प्लेलेट्स का विवरण स्पष्ट व आदुनान्त (Clear and updated) हो।, रक्त केन्द्र हर 8 घंटे में ई रक्त कोष पोर्टल को आदुनान्त (update) करना सुनिश्चित करें। साथ ही लगाये गये कैम्पो एवं लगाये जाने वाले कॅम्पों की पूर्ण सूचनायें एवं विवरण, ब्लड बैंक की प्रोटोकॉल की सूचना भी साथ में लेकर आना सुनिश्चित करें।

Related post

error: Content is protected !!