Breaking News

एमडीडीए उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी ने बताया कि शहर में अधिकाधिक पौधरोपण किया जायेगा।

 एमडीडीए उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी ने बताया कि शहर में अधिकाधिक पौधरोपण किया जायेगा।
Spread the love

एमडीडीए उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी ने बताया कि शहर में अधिकाधिक पौधरोपण किया जायेगा।

 (अर्जुन, गिलोय जैसे औषधीय गुणों वाले  पौधे अधिकाधिक पौधरोपण करना प्राधिकरण की प्राथमिकता::::: एमडीडीए उपाध्यक्ष)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 31 अगस्त 2023

दून की प्रमुख सड़कों के किनारे जल्द ही औषधीय गुणों से युक्त पेड़-पौधे नजर आएंगे। दरअसल, प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि शहर में पौधों को रोपने के काम में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि इस सीजन के लिए पौधों को रोपने का जो लक्ष्य रखा गया है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

एमडीडीए उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी ने बताया कि शहर में अधिकाधिक पौधरोपण करना प्राधिकरण की प्राथमिकता में शामिल है। हमारा प्रयास है कि शहर को ज्यादा से ज्यादा फलदार एवं औषधीय पौधों से हरा-भरा किया जाए। उन्होंने बताया कि हरेला के तहत जो अभियान प्राधिकरण ने प्रारंभ किया है उसके तहत अब तक करीब 40 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। इनमें अर्जुन, गिलोय जैसे औषधीय पौधों के रोपण को जहां प्राथमिकता दी जा रही है तो जामुन, नीम, आंवला, बेल के पौधे रोपित किये जा रहे हैं। इसके अलावा रुद्राक्ष, आम, लीची जैसे फलदार पौधे भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने उद्यान अधिकारी के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया कि जल्द से जल्द पौधरोपण के लक्ष्यों को पूरा किया जाए। इसके अलावा उद्यान अधिकारी को यह भी निर्देशित किया है कि बनियावाला आवासीय विद्यालय में आगामी दिनों में वृहद स्तर पर फलदार पौधों का रोपण किया जाए।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से सेल्फी विद पौधा प्रतियोगिता शुरू की गई है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति पौधरोपण कर अपनी सेल्फी पौधे के साथ खींचकर प्राधिकरण की वेबसाइट www. mddaonline.com पर अपलोड कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सितंबर में एक लकी ड्रा निकाला जाएगा, जिसमें 10 भाग्यशालियों को साईकल उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी।

Related post

error: Content is protected !!