मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर की भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के नामांकन के बाद विशाल जनसभा की संबोधित किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर की भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के नामांकन के बाद विशाल जनसभा की संबोधित किया।
(भारतीय जनता पार्टी मतलब विकास ::::: मुख्यमंत्री)
उत्तराखंड (बागेश्वर) वीरवार, 17 अगस्त 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर की भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के नामांकन के बाद विशाल जनसभा की संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं, बागेश्वर विधानसभा से चार बार विधायक तथा कैबिनेट में मेरे सहयोगी रहे स्व. चंदन राम दास जी को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ । स्व. चंदन राम दास जी का असमय हमारे बीच से चले जाना भाजपा परिवार के साथ ही मेरे लिए भी एक व्यक्तिगत क्षति है, क्योंकि उन्होंने हमेशा मुझे अपना छोटा भाई माना। वे अपने नाम के अनुरूप ही जीवन भर चंदन की तरह चारों ओर अपने विनम्र आचरण की खुशबू फैलाते रहे ,राम के अनुरूप मर्यादा पूर्ण आचरण करते रहे और हमेशा बागेश्वर की जनता का दास बनकर उसकी सेवा करते रहे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अब हमें बागेश्वर के चहुंमुखी विकास के लिए स्व. चंदन राम दास की धर्मपत्नी पार्वती दास को उनके उत्तराधिकारी के रूप में रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर हमारे कर्मठ नेता को सच्ची श्रद्धांजलि देनी है। उपचुनाव में चंपावत की जनता ने मुझे भारी मतों से विजयी बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था, उसी प्रकार पार्वती दास को भी आप अपना सहयोग एंव समर्थन देकर विजयी बनाएंगे।