Breaking News

उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग सुनवाई बैठक डॉक्टर आर.के. जैन कि अध्यक्षता में संपन्न हुई। (35 प्रकरणों में सुनवाई करते हुए 19

 उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग सुनवाई बैठक डॉक्टर आर.के. जैन कि अध्यक्षता में संपन्न हुई।  (35 प्रकरणों में सुनवाई करते हुए 19
Spread the love

उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग सुनवाई बैठक डॉक्टर आर.के. जैन कि अध्यक्षता में संपन्न हुई।

(35 प्रकरणों में सुनवाई करते हुए 19 प्रकरणों का निस्तारण किया)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 16 अगस्त 2023

उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग सुनवाई बैठक डॉक्टर आर.के. जैन कि अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें 35 प्रकरणों में सुनवाई करते हुए 19 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

श्री अजीम पुत्र स्वर्गीय नसीम अहमद निवासी अपर बाजार जोशीमठ चमोली के शिकायती प्रकरण में डॉक्टर आर.के.जैन अध्यक्ष द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जोशी मठ को उप जिलाधिकारी जोशीमठ की जांच आख्या अनुसार न्यूनतम रू 4500/ दर से दुकान आवंटित करते हुए 15 दिन के अंदर रिपोर्ट सहित माननीय आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।

श्री गफ्फार खान उधम सिंह नगर के शिकायत की प्रकरण में श्री मजहर नईम नवाब माननीय उपाध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर को शिकायतकर्ता के विरुद्ध पंजीकृत  मुकदमा की अधतन स्थित एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने के साथ-साथ श्री बसंत कुमार एस .आई वा ग्राम दराऊ चौकी इंचार्ज कोतवाली किच्छा  के अनुपस्थित रहने पर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण सहित माननीय आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।

मोहम्मद साजिद पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी शेर अफ़ग़नपुर भगवानपुर हरिद्वार के शिकायत प्रकरण में श्री मजहर नईम नवाब माननीय उपाध्यक्ष द्वारा निदेशक माननीय शिक्षा विभाग देहरादून को निर्देश दिए गए कि किस कारण एसटीपी योजना अंतर्गत लगभग रुपए 4 करोड़ की धनराशि से निर्मित इंटर कॉलेज किस कारण आज तक संचालित नहीं हुआ तथा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्रों का भविष्य अंधकारमय है।

श्री  शमीम अहमद निवासी हरिद्वार के शिकायत प्रकरण में शिकायतकर्ता पर परिवहन द्वारा लगाए गए लगभग 2.50 लाख की  धनराशि संबंधी टैक्स को गाड़ी के लगभग गाड़ी के लगभग 2019 के मुजफ्फरनगर पार्किंग में खड़े होने के कारण सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रुड़की को टैक्स मुक्त मांग किए जाने के आदेश श्री मजहर नईम नवाब माननीय उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए।

श्रीमती अनु जैन के शिकायती में उप जिलाधिकारी सदर देहरादून के माननीय आयोग के समक्ष उपस्थित न होने पर 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण व आख्या समेत मान्य आयोग होने के निर्देश दिए गए।

मान्य आयोग द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विकास की प्रगति की मूल्यांकन समस्या बैठक की जिसमें श्री हीरा सिंह उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, डॉक्टर शाहिद शमी सिद्दीकी, महाप्रबंधक वक्फ विकास निगम श्री दीपांकर घिल्डियाल ,श्री अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नैनीताल आदि उपस्थित रहे ।जिसमें प्रत्येक महा निर्धारित प्रारूप पर आख्या मान्य आयोग को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को दिए गए ताकि माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार व मुख्यमंत्री जी गांव की अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सके ।

बैठक में श्री मजहर नईम नवाब एवं सरदार इकबाल सिंह व माननीय उपाध्यक्ष श्री गुलाम मुस्तफा ,श्री वारिश ,श्री अजगर अली ,श्रीमति सीमा जावेद, श्री परविंदर सिंह, श्री संतोष सिंह नागपाल, माननीय सदस्यगण श्री जे.एस. रावत सचिव अल्पसंख्यक आयोग एवं श्रीमती शमा प्रवीण व्यक्तित्व सहायक उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग उपस्थित रहे।

 

Related post

error: Content is protected !!