Breaking News

भारतीय सर्वेक्षण विभाग हाथीबड़कला में धूमधाम से मनाया 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह।

 भारतीय सर्वेक्षण विभाग हाथीबड़कला में धूमधाम से मनाया 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह।
Spread the love

भारतीय सर्वेक्षण विभाग हाथीबड़कला में धूमधाम से मनाया 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह।

(कर्नल श्री क्षितिज सुधीर वर्मा और कर्नल श्री अरविंद जदली ने संयुक्त रूप से तिरंगा झंडा फहराया)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 15 अगस्त 2023

आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय सर्वेक्षण विभाग हाथीबड़कला में निदेशक मानचित्र अभिलेख प्रसार केंद्र कार्यालय के प्रागंण में कर्नल श्री क्षितिज सुधीर वर्मा सहित कर्नल श्री अरविंद जदली निदेशक मानचित्र प्रकाशन निदेशालय, डॉक्टर मंदिरा गुंजियाल, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सर्वे डिस्पेंसरी व कार्यालय के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

कर्नल श्री क्षितिज सुधीर वर्मा निदेशक मानचित्र अभिलेख प्रसार केंद्र द्वार राष्ट्र के नाम संदेश।

कर्नल श्री क्षितिज सुधीर वर्मा ने कार्यालय के प्रागंण में झण्डा फहराया और राष्ट्रीय गान गाया।

कर्नल श्री अरविंद जदली निदेशक मानचित्र प्रकाशन निदेशालय द्वारा राष्ट्र के नाम संदेश।

कर्नल श्री क्षितिज सुधीर वर्मा ने समस्त स्टाफ को 77वें स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएं दी और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाया।कर्नल श्री क्षितिज सुधीर वर्मा बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव पर सरकार द्वार मेरी माटी मेरा देश, वसुधा वंदन, पंच प्रण शपथ का मतलब समझाया।कर्नल श्री क्षितिज सुधीर वर्मा द्वार समस्त स्टाफ को शपथ दिलाई गई।

इसके पश्चात कार्यालय के कर्मचारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कि प्रस्तुति दी गई।

श्रीमती बीना भारद्वाज, प्रवेश वर्मा,कुमारी गीता,तमन्ना,सोनिया,सुषमा,प्रेमा बिष्ट,दीपा रावत,प्रियंका नेगी,पूजा शर्मा,नेहा पंवार,शुभम सिंह,विपिन, आशिफ, द्वार देशभक्ति के गीत “सर पे हिमालय का छत्र है”,”ये मेरे वतन के लोगों”,”हर कदम वतन मेरे नाज है तेरा”, जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा” देश भक्ति के गीतों से उपस्थित लोगों में जोश भरा।

छोटी सी नन्ही बालिका सरन्या सैनी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

श्री मनोज कुमार शर्मा लेखाधिकारी द्वारा राष्ट्र के नाम संदेश।

कार्यक्रम में दलबीर सिंह रावत, महेश नेगी,खुशाल सिंह बिष्ट, राजेश वर्मा द्वारा “आरंभ है “, थाल सजा कर किसे पूजने चले “वा सरदार सरदार भगत सिंह पर मनमोहक कविता सुनाई।श्रीमती बीना भारद्वाज कार्यालय अधीक्षक द्वारा राष्ट्र के नाम संदेश।

कार्यक्रम के आयोजन में श्री वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा तबला वादन और श्रीमती कुलबीर चन्नी द्वारा हर वर्ष की भांति हरमोनियम एवम गायन में अपना सहयोग दिया।

कर्नल श्री क्षितिज सुधीर वर्मा कर्नल , कर्नल श्री अरविंद जदली और डॉक्टर मंदिरा गुंजियाल ने गायन, नृत्य, कविता में प्रस्तुति देने वालों को उपहार भेंट किए।

श्री खुशहाल सिंह बिष्ट और श्री राजेश वर्मा द्वारा बहुत सुंदर मंच संचालन किया गया।

कर्नल श्री अरविंद जदली ने सभी को समस्त स्टाफ को 77वें स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएं दी सभी को कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराने पर धन्यवाद दिया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

 

Related post

error: Content is protected !!