भारतीय जनता पार्टी महानगर ने *विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस* के रूप में संगोष्ठी की।
भारतीय जनता पार्टी महानगर ने *विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस* के रूप में संगोष्ठी की।
(लाखों परिवारों ने जो उसे समय यातनाएं झेलीं याद करना बड़ा मार्मिक है::::: नरेश बंसल)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 14 अगस्त 2023
आज भारतीय जनता पार्टी महानगर की ओर से *विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस* के रूप में IRDT ऑडिटोरियम सर्वे चौक पर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों जी ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि एवं सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया साथ ही 14 अगस्त 1947 की विभाजन विभीषिका देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा था और अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी हमें उन सभी परिवारों को याद करना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल जी ने उस समय को याद करते हुए कहा कि लाखों परिवारों ने जो उसे समय यातनाएं झेलीं याद करना बड़ा मार्मिक है मैं उन सभी परिवारों का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने अपना सब कुछ खोकर विभाजन के समय यहां आकर अपने परिवार का पालन पोषण किया नफरत की इस हिंसा से लाखों लोगों को बेघर होना पड़ा हम सभी को इस दिवस को आने वाले समय में समस्या त्याग और समर्पण के भाव को याद रखना है जहां डेढ़ करोड़ लोगों ने अपना घर छोड़ा और कई लाख लोग मौत के घाट उतारे थे। आने वाली पीढ़ी यह नहीं जानती थी उनके पूर्वजों ने कितनी मेहनत कर अपने परिवार को आगे बढ़ाया है।
हमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करना चाहिए कि उन्होंने पश्चिम बंगाल और पंजाब को बचाने के लिए साथ ही कश्मीर को 370 हटाने के लिए अपने प्राणों का त्याग करना पड़ा था।
कार्यक्रम में टिहरी लोकसभा के सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह जी एवं राजपुर विधायक खजान दास जी ने विभाजन के समय जो परिवार पाकिस्तान से भारत आए थे उन परिवारों का अभिनंदन किया और उस समय को याद करते हुए त्रासदी में जो परिवार ग्रसित हुए उनके प्रति संवेदना जाहिर करी।
कार्यक्रम में कैंट विधानसभा की विधायक सविता कपूर जी ने भी सभी परिवारों को संवेदना व्यक्त करें।
कार्यक्रम में सम्मानित परिवारों से कुछ परिवार को सम्मानित किया जिनके सदस्य निम्न वत है विश्वास डाबर जी नानक चंद नारंग जी सरन भाटिया जी किशन लाल जी श्रीमती चंद्रा डोरा मुंशीराम मग्गो ओम प्रकाश चावला जी समीर साहनी जी उपदेश कोहली।
कार्यक्रम में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर पुंडीर जी प्रदेश प्रवक्ता विनोद सूयाल जी सुनीता विद्यार्थी डॉ भसीन पूर्व महानगर अध्यक्ष विनय गोयल कुंवर जिपेद्र सिंह
महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, विजेंद्र थपलियाल, महानगर उपाध्यक्ष संतोष सेमवाल, सुनील शर्मा,रतन सिंह चौहान, महानगर मंत्री संदीप मुखर्जी, संकेत नौटियाल, राजेश कंबोज, देवेंद्र पाल, मोहित शर्मा,उमा नरेश तिवारी, प्रदीप कुमार,आशीष शर्मा,राजेश बडोनी,विपिन खंडूरी, रंजीत सेमवाल,शाकूल उनियाल,सूरज, विशाल कुमार सभी मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी गण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।