Breaking News

राष्ट्रवादी आर. टी. आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फैडरेशन भारत की देहरादून जिला इकाई का गठन किया गया।

 राष्ट्रवादी आर. टी. आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फैडरेशन भारत की देहरादून जिला इकाई का गठन किया गया।
Spread the love

राष्ट्रवादी आर. टी. आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फैडरेशन भारत की देहरादून जिला इकाई का गठन किया गया।

(राकेश शर्मा जिला अध्यक्ष ,राकेश कुमार भट्ट को जिला महासचिव बनाए गए)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 13 अगस्त 2023

आज  राष्ट्रवादी आर. टी. आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फैडरेशन भारत की केंद्रीय अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह ललकार की अध्यक्षता में चुक्खुवाला कार्यलय में बैठक संपन्न हुई।

राष्ट्रवादी आर. टी. आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फैडरेशन भारत की केंद्रीय अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह ललकार की संतुति पर आम सभा द्वारा सभी की सहमति से जिला कार्यकारणी देहरादून का गठन किया गया जिसमें

श्री राकेश शर्मा को जिला अध्यक्ष

श्री राकेश कुमार भट्ट को जिला महासचिव

श्री कैलाश सेमवाल को जिला सचिव

श्री शुभम ठाकुर को जिला सचिव के साथ मीडिया प्रभारी

श्री बिजेंद्र सेमवाल को कोषाध्यक्ष

श्री शिवम भट्ट, वैभव पंत को कार्यकारणी सदस्य घोषित किया गया।

राष्ट्र वादी आर. टी. आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फैडरेशन भारत की केंद्रीय अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह ललकार ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी संगठन के नियमों को ध्यान में रखकर जनता के हित में काम करेंगे।

महेश नारयण राष्ट्रीय महामंत्री ने सभी जिला देहरादून की नवनियुक्त टीम एवं इसके अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा जी को बहुत बहुत बधाई देते हुऐ संगठन को मजबूत बना कर समाज एवं राष्ट्र के प्रति आपने कुशल नेतृत्व से मजबूत से गौरवान्वित करेंगे।

आज के इस कार्यक्रम में संगठन सचिव, मनीष को सचिव, आशुतोष त्रिपाठी को उपाध्यक्ष, विनोद सूद को उपाध्यक्ष, ओम कुमारी को उपाध्यक्ष, अमित वर्मा को सचिव, कमल प्रेम मेहता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, युद्धवीर सिंह सिंह, कुसुम, वेदना,कार्यकर्ता राकेश कुमार, अनिल कुमार, राहुल सोनकर, रोहिला जी, सेमवाल जी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!