Breaking News

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने स्मार्ट सिटी परियोजना से सम्बंधित क्रियान्वयन इकाई अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ बैठक कि।

 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने स्मार्ट सिटी परियोजना से सम्बंधित क्रियान्वयन इकाई अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ बैठक कि।
Spread the love

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने स्मार्ट सिटी परियोजना से सम्बंधित क्रियान्वयन इकाई अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ बैठक कि।

(धीमी कार्यप्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य प्रगति बढाने हेतु सख्त निर्देश दिए)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 09 अगस्त 2023

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कैम्प कार्यालय में देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना क्रियान्वयन इकाई पीडब्ल्यूडी पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड अनुसंधान एवं नियोजन खंड सिंचाई विभाग यूपीसीएल आदि रेखीय विभागों के सक्षम अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ बैठक करते हुए स्मार्ट सिटी परियोजना लि0 के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने धीमी कार्यप्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य प्रगति बढाने हेतु सख्त निर्देश दिए।

स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत चलित परियोजनाओं में स्मार्ट रोड पेयजल आपूर्ति, पलटन बाजार, परेड ग्राउंड, वाटर एटीएम स्काडा, आउटफाल ड्रेनेज परियोजना आउटफाल सीवरेज परियोजना, ग्रीन बिल्डिंग, आदि की अद्यतन प्रगति का विवरण लिया एवं कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु कार्य योजना बनाते हुए समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में पर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी देहरादून स्मार्ट सिटी श्याम सिंह राणा, मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी स्मार्ट सिटी जगमोहन सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता प्रवीण कुश, पीआईयू एवं रेखीय विभागों से अधिशासी यूपीसीएल अभियंता गौरव सकलानी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जीतेंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!