पिथौरागढ़ निवासी सचिवालय में सेवारत समीक्षा अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कि।
पिथौरागढ़ निवासी सचिवालय में सेवारत समीक्षा अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कि।
(पुलिस को कोई भी सोसाइट नोट नहीं मिला, पुलिस जांच में जुटी)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 09 अगस्त 2023

आज सुबह 112 से सूचना प्राप्त हुई थी लेन नंबर 11 सोसाइटी एरिया क्लेमेनटाउन में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा ली है।मूल निवासी ग्राम भैंसकोट थाना मुनस्यारी जनपद पिथौरागढ़ उम्र 34 वर्ष हाल सेवारत समीक्षा अधिकारी सचिवालय देहरादून द्वारा अपने कमरे में रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसकी सूचना आज सुबह 4:00 बजे थाने को प्राप्त हुई जिसको 108 एंबुलेंस के माध्यम से दून चिकित्सालय भेजा गया ।
जहाँ चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया और शव को मोर्चरी रखा गया है परिजनों को सूचित किया गया है परिजनों के आने पर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई तथा पोस्टमार्टम हेतु शव को भेजा गया है। आत्महत्या करने के संबंध में अभी तक परिजनों द्वारा कोई भी वजह नहीं बताई गई जिस संबंध में जांच जारी है ।