Breaking News

उपजिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल व तहसीलदार सदर मौहम्मद शादाब के नेतृत्व में विशेष वसूली अभियान जारी है।

 उपजिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल व तहसीलदार सदर मौहम्मद शादाब के नेतृत्व में विशेष वसूली अभियान जारी है।
Spread the love

उपजिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल व तहसीलदार सदर मौहम्मद शादाब के नेतृत्व में विशेष वसूली अभियान जारी है।

(जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 05 अगस्त 2023

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल व तहसीलदार सदर मौहम्मद शादाब के नेतृत्व में विशेष वसूली अभियान जारी है।

इस अभियान के तहत खनन के बाकीदार श्री महेन्द्र सिंह बिष्ट नि० बंजारावाला मु0 22,90,000.00 की देनदारी व कोर्ट के एम.ए.सी.टी के बाकीदार घनश्याम सिंह नि. छमरौली व वीर सिंह नि0 फुलेत के मु0 9,42,000.00 की एम.ए. सी.टी के बाकीदार को हवालात में बंद करने पर 2,20,000.00 रुपये जमा कराया गया। स्टाम्प देय के बाकीदार अतुल गुप्ता नि. दीप लोक कालोनी को राजस्व हवालात मे बंद किया गया, जिसके पशचांत मु0 5,31,375.00 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि जमा करायी गयी। यूको बैक के बाकीदार चन्द्र प्रकाश बडोला को राजस्व हवालात में बंद करने के पश्चात समस्त धनराशि मू0 2,86,000.00 जमा करने के उपरान्त राजस्व हवालात से किया गया। पंजाब नैशनल बैक के बाकीदार राजीव गुप्ता को 6,93,000.00 को बैक ऋण होने के कारण राजस्व हवालात में बंद किया गया, जिसके पश्चात 2,00000.00 रूपये जमा कराये गये। स्टाम्प देय के बाकीदार संजीव जेठी कालिन्दी एनक्लेव से 26,00000.00 की देनदारी पर कुर्की की कार्यवाही की गयी, जिसमे बाकीदार से 8,00000.00 रूपये नकद व 18 लाख का चौक लेकर छोड़ दिया गया। पंजाब नैशनल बैंक के बाकीदार गुरमीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह नि0 चन्द्रलोक कालोनी को 12,30,000.00 बैक ऋण होने पर राजस्व हवालात में बंद किया गया, बैक के समझौता मु0 6,00000.00 रूपये में होने पर 60,000.00 रूपये संग्रह व्यय प्राप्त कर राजस्व हवालात से मुक्त किया गया। पंजाब नैशनल बैंक के बाकीदार संजय वर्मा नि. मोहिनी रोड को 5,22,458.00 के बाकीदार को राजस्व बंदीगृह में बंद किया गया जिसके द्वारा बैक से समझौता एक खाते की धनराशि जमा कराने के पश्चात राजस्व हवालात से मुक्त किया गया।

इसके अतिरिक्त माननीय न्यायालय के बाकीदार घनश्याम सिंह व वीर सिंह की अचल सम्पत्ति की कुर्की की गयी। विशेष अभियान के दौरान लगभग 2.50 करोड़ रूपये की धनराशि वसूल की गयी। वसूली अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

Related post

error: Content is protected !!