आज समाज हित में राष्ट्रवादी आर.टी.आई.एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राईट फैडरेशन (भारत) संगठन का गठन किया गया।
आज समाज हित में राष्ट्रवादी आर.टी.आई.एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राईट फैडरेशन (भारत) संगठन का गठन किया गया।
(संगठन अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचकर उसको जोड़ने व कार्य करने का काम करेगा :::: (अध्यक्ष कुलदीप सिंह(ललकार)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 02 अगस्त 2023
आज चुक्खुवाला कार्यालय में बैठक अयोजित की गई जिसमें महेश नारायणजी ने प्रस्ताव रखा कि संगठन का नाम राष्ट्रवादी आर.टी.आई.एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राईट फैडरेशन (भारत) रखा जाए। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मत्ति से ध्वनि मत से इस प्रस्ताव को पारित किया।
राष्ट्रवादी आर.टी.आई.एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राईट फैडरेशन (भारत) के गठन के पश्चात श्री कुलदीप सिंह ललकार को अध्यक्ष, एडवोकेट महेश नारायण को महासचिव, सतीश आजाद को संगठन सचिव, मनीष को सचिव, आशुतोष त्रिपाठी को उपाध्यक्ष, विनोद सूद को उपाध्यक्ष, ओम कुमारी को उपाध्यक्ष, अमित वर्मा को सचिव, कमल प्रेम मेहता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, युद्धवीर सिंह सिंह, कुसुम, वेदना को कार्यकारणी सदस्य बनाकर इसकी आधिकारिक घोषणा की गई।
इस अवसर पर राष्ट्रवादी आर.टी.आई.एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राईट फैडरेशन (भारत) के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह ललकार ने बताया कि हम अभी मिलकर समाज के हित में कार्य करेंगे और हमारे संगठन का उद्देश्य समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचकर उसको जोड़ने व उसकी मदद का कार्य करने का काम करेगें।
राष्ट्रवादी आर.टी.आई.एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राईट फैडरेशन (भारत) समाज में ही रहे भष्टाचार को रोकने का कार्य करेगी। हमारा काम समाज को जागरूक करना होगा। हर व्यक्ति को अपने मौलिक अधिकारों का पता होना चाहिए।
राष्ट्रवादी आर.टी.आई.एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राईट फैडरेशन (भारत) के गठन के पश्चात श्री कुलदीप सिंह ललकार ने बताया कि अभी तक जितने भी आर.टी.आई कार्यकर्ता दिवंगत हुए हैं उन्हे चिन्हित किया जायेगा व सरकार द्वारा सम्मान दिलवाने का प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी,कार्यकर्ता राकेश कुमार, अनिल कुमार, राहुल सोनकर, रोहिला जी, सेमवाल जी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।