आयुक्त गढवाल मण्डल द्वारा आयुक्त कैंप कार्यालय से वीसी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान एवं जिला स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
आयुक्त गढवाल मण्डल द्वारा आयुक्त कैंप कार्यालय से वीसी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान एवं जिला स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
(सभी विभाग योजनाओं की प्रगति बढाते हुए शत् प्रतिशत् व्यय करना सुनिश्चित करें :::::सुश्री झरना कमठान)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 31 जुलाई 2023 
आयुक्त गढवाल मण्डल द्वारा आयुक्त कैंप कार्यालय से वीसी के माध्यम से जिला योजना, राज्य, केन्द्र एवं वाह्य सहायतित योजना, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं महत्वपूर्ण ध्वजवाहक योजनाओं तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई,जिसमें सभी मुख्य विकास अधिकारियों द्वारा अपने-अपने जनपद की योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान एवं जिला स्तरीय अधिकारी एनआईसी सभागार से वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े रहे। आयुक्त गढवाल मण्डल की बैठक के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने समस्त रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग योजनाओं की प्रगति बढाते हुए शत् प्रतिशत् व्यय करना सुनिश्चित करें साथ ही निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण एवं जिला विकास अधिकारी को सप्ताह में बैठक लेते हुए कार्यप्रगति समीक्षा एवं मॉनिटिरिंग करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए की विभाग जिला योजना में प्रगति बढाते हुए शत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें साथ ही बीस सूत्रीय, केन्द्र पोषित योजनाओं, वाह्य सहायतित योजनाओं, स्वरोजगार एवं रोजगारपरक योजनाओं में विशेष ध्यान देते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं की प्रगति की नियमित मॉनिटिरंग एवं समीक्षा की जाएगी। इस अवसर समस्त रेखीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 