Breaking News

परिवार का आपसी क्लेश बना बुजुर्ग पिता की मौत का कारण।

 परिवार का आपसी क्लेश बना बुजुर्ग पिता की मौत का कारण।
Spread the love

परिवार का आपसी क्लेश बना बुजुर्ग पिता की मौत का कारण।

(बाथरूम की सीढ़ी पर बेटे ने पिता को पटका, मौके पर मौत)

उत्तराखंड (सितारगंज) मंगलवार, 18 जुलाई 2023

भरौनी गांव में गुलजार सिंह (76) पुत्र स्वर्गीय वचन सिंह का बेटे सरदूल सिंह के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े से गुस्साए बेटे सरदूल ने बुजुर्ग पिता गुलजार सिंह को बाल पकड़कर बाथरूम की सीढ़ी पर पटक दिया। इससे गुलजार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर वह सिडकुल चौकी प्रभारी चंदन बिष्ट सहित अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और गुलजार को लेकर सीएचसी आए, जहां चिकित्सकों ने गुलजार की मृत्यु की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा शव विच्छेदन गृह भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि बाथरूम के सामने पड़े खून के सैंपल लिए गए और आरोपी बेटे सरदूल को हिरासत में ले लिया।

गुलजार के दामाद नानकमत्ता थाना क्षेत्र के ग्राम इटौवा निवासी पवित्र सिंह ने तहरीर देकर अपने आरोपी साले सरदूल सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए और आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली। सरदूल को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बुजुर्ग गुलजार की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी चरन कौर व परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related post

error: Content is protected !!