Breaking News

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फाेन से फोटोग्राफी करने पर प्रतिबंध लगाया।

 बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फाेन से फोटोग्राफी करने पर प्रतिबंध लगाया।
Spread the love

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फाेन से फोटोग्राफी करने पर प्रतिबंध लगाया।

(इस संबंध में धाम में जगह-जगह साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 17 जुलाई 2023

केदारनाथ मंदिर में अब मोबाइल फाेन से फोटोग्राफी करने पर प्रतिबंध लग गया है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से इस संबंध में धाम में जगह-जगह साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के अंदर यदि कोई श्रद्धालु फोटो खींचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

कुछ अन्य बोर्ड में मंदिर और मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र ही धारण करने को कहा गया।हिंदी और अंग्रेजी में लिखे इन बोर्ड में साफ तौर पर कहा गया है कि ऐसा करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हाल में गढ़वाल हिमालय में स्थित केदारनाथ मंदिर में बनाए गए ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए जिन्हें लेकर तीर्थ पुरोहितों से लेकर आम श्रद्धालुओं और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने भी आपत्ति प्रकट की थी और धार्मिक स्थानों पर ऐसे कृत्यों को गलत ठहराया था।

Related post

error: Content is protected !!