उधमसिंह नगर में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला ।
उधमसिंह नगर में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला ।
(तलाक हुईं पत्नी के प्रेमी पर शक की सुई)
उत्तराखंड (उधमसिंह नगर) शुक्रवार, 14 जुलाई 2023
उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र का है। वार्ड नंबर 1 में प्लांटेशन चंदन नगर को जाने वाली रोड के पास नदी किनारे पेड़ पर एक युवक का शव झूलता मिला। सूचना के बाद दिनेशपुर थाना पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।मृतक की पहचान वरूण गोलदार पुत्र सुधांशु गोलदार, निवासी वार्ड नंबर 1, दिनेशपुर के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के मुताबिक मृतक की पत्नी कुछ समय पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। बाद में दोनों का तलाक भी हो गया था। लेकिन कुछ दिन पहले मृतक की पत्नी प्रेमी को छोड़कर वरूण के घर आ गई। जिसके बाद प्रेमी भी वहां पहुंच गया और अपनी प्रेमिका को ले गया। महिला के प्रेमी ने वरूण व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी।