Breaking News

जनशक्ति मल्टीस्टेट/मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष एवं मुख्य अभियुक्त कपिल देव राठी नई दिल्ली से गिरफ्तार।

 जनशक्ति मल्टीस्टेट/मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष एवं मुख्य अभियुक्त कपिल देव राठी नई दिल्ली से गिरफ्तार।
Spread the love

जनशक्ति मल्टीस्टेट/मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष एवं मुख्य अभियुक्त कपिल देव राठी नई दिल्ली से गिरफ्तार।

(पांच करोड से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप)

उत्तराखंड (चमोली) शुक्रवार, 07 जुलाई 2023

थाना गोपेश्वर पर मु0अ0सं0 13/22 धारा 120बी, 406,420 भादवि व 3 उत्तराखण्ड जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के अंतर्गत कोऑपरेटिव सोसायटी के सरगना कपिलदेव राठी , मोनिका,पंकज गम्भीर, अनिल रावत के विरुद्ध स्थानीय लोगों को लालच देकर पैसे जमा कराये गये। अभियुक्त द्वारा लोगों का पैसे जमा करने के बाद उनके साथ धोखाधड़ी कर पैसे लेकर फरार हो गये। जिसमें अभियुक्त द्वारा लगभग 05 करोड़ रूपये का गबन कर धोखाधड़ी की गयी है।

इस प्रकार अभियुक्त ने कोऑपरेटिव सोसायटी का दुरुपयोग कर लोगों को अपनी पंजीकृत सोसायटी को बैंक के रुप में प्रसारित कर जमा धनराशि को निश्चित अवधि में वापस करने के वचन के साथ प्राप्त किए गए लेकिन अभियुक्तों ने जमाकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी की गयी। अभियुक्तों ने जनपद में कुल 05 करोड से अधिक की धनराशि का धोखाधड़ी कर गबन किया गया। 05 जुलाई 23 को जनशक्ति मल्टीस्टेट/मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष एवं अभियोग के मुख्य अभियुक्त कपिल देव राठी को व0उ0नि0 गोपेश्वर संजीव चौहान, उ0नि0 शिवदत्त जमलोकी, उ0नि0 विनोद कुमार गठित टीम द्वारा क्राइम ब्रांच दिल्ली की सहायता से सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर बकरवाला नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। जिस पर 25000/- रुपए का ईनाम घोषित था ।

अभियुक्तों के द्वारा धोखाधडी कर जमा की गयी धनराशि से सम्बन्धित बैंक खातों को सीज किया गया है । कपिल देव राठी जो कि सोसायटी का अध्यक्ष और मुख्य अभियुक्त है। अभियुक्तों ने संगठित होकर आर्थिक अपराध किया गया एवं निरन्तर आर्थिक अपराध किए जाने पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना चमोली पर गैंगस्टर एक्त के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Related post

error: Content is protected !!