कांवड़ियों ने पूर्व प्रधान चमनी देवी के पति को कमल को आगराखाल में पीटा।
कांवड़ियों ने पूर्व प्रधान चमनी देवी के पति को कमल को आगराखाल में पीटा।
(चारों कांवड़ियों की लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई थी)
उत्तराखंड (टिहरी) सोमवार, 03 जुलाई 2023
ऋषिकेश-उत्तरकाशी राजमार्ग पर आगराखाल में पूर्व प्रधान चमनी देवी के पति कमल सिंह रावत अपनी दुकान चलाते है रविवार शाम करीब 5 बजे आगरखाल भिन्नू गधेरे के पास स्थित किशोर सिंह रावत की दुकान में दिल्ली निवासी चार यात्री पहुंचे। इस दौरान कमल सिंह के साथ चारों कांवड़ियों की लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। कांवड़ियों ने कमल सिंह से मारपीट शुरू कर दी। जिससे कमल सिंह घायल हो गये। जिन्हें 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया।
पूर्व प्रधान चमनी देवी की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। देर रात चारों यात्री अमर कुमार, अमन कुमार, किशन, सूरज के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया।