Breaking News

लक्सर पुलिस ने बाइक चोरी गैंग के 3 सदस्यों को दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की।

 लक्सर पुलिस ने बाइक चोरी गैंग के 3 सदस्यों को दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की।
Spread the love

लक्सर पुलिस ने बाइक चोरी गैंग के 3 सदस्यों को दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की।

(11 मोटर साइकिल भी बरामद की)

उत्तराखंड (हरिद्वार) शनिवार, 01 जुलाई 2023

बाइक चोरी गैंग के 3 शातिर सदस्यों को दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की।लक्सर कोतवाली के निर्देश पर विभिन्न CCTV फुटेज एवं अन्य सबूत जुटा रही टीम को आज बाकरपुर तिराहे के पास चैकिंग अभियान के दौरान 3 अभियुक्त सुमित कुमार, व मुकुल और परमजीत को चोरी की 3 बाइक के साथ दबोचा गया, जिसके बाद लक्सर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

लक्सर पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्यों की निशांदेही पर चोरी की अन्य 11 मोटर साइकिल भी बरामद की गई, जिनमें से कोतवाली लक्सर में 3 व थाना सिडकुल में 4 अभियोग पंजीकृत है। अन्य बाइक के संबंध में जानकारी की जा रही है।

इस दौरान पुलिस टीम में अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक, SI अरविंद रतूडी- चौकी प्रभारी भिक्कमपुर, हे0कानि0 बलविन्द्र, कानि0 गंगा सिंह, कानि0 ध्वजवीर सिंह, कानि0 वीरेन्द्र सिंह, कानि0 हरदयाल आदि शामिल थे।

Related post

error: Content is protected !!