Breaking News

वानिकी महाविद्यालय, रानिचौरी, टिहरी गढ़वाल द्वारा राष्ट्रीय संख्यायिकी दिवस पर वेबिनार का सफल आयोजन किया।

 वानिकी महाविद्यालय, रानिचौरी, टिहरी गढ़वाल द्वारा राष्ट्रीय संख्यायिकी दिवस पर वेबिनार का सफल आयोजन किया।
Spread the love

वानिकी महाविद्यालय, रानिचौरी, टिहरी गढ़वाल द्वारा राष्ट्रीय संख्यायिकी दिवस पर वेबिनार का सफल आयोजन किया।

(ईको-टूरिज्म पर ध्यान देने की आवश्यकता को लेकर विचार विमर्श किया)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 29 जून 2023

वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के वानिकी महाविद्यालय, रानिचौरी, टिहरी गढ़वाल द्वारा राष्ट्रीय संख्यायिकी दिवस में एक वेबिनार का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्वर्णिमा पालीवाल ने किया। वेबिनार कि शुरुआत करते हुए अधिष्ठाता डॉ. अरविन्द बिजल्वाण ने मुख्य मेहमान डॉ. अनिल कुमार बहुगुणा, उपस्थित सभी प्राध्यापक एवं छात्रों का स्वागत किया।

इस दौरान डॉ. अनिल कुमार बहुगुणा ने उत्तराखण्ड के कुमाऊं शेत्र में सतत पर्यटन विकास पर अपने विचार विमर्श करे। साथ ही उन्होने पर्यटन द्वारा सतत विकास लक्ष्यों को पाने पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि सरकार द्वारा पर्यटन पर जोर दिया जा रहा है जिससे गाँव से प्रवास में कमी आ सकता है एवं स्वरोजगार के मौके बढ़ सकते है। इसी क्रम में ईको-टूरिज्म पर भी जानकारी दी। वहीं अधिष्ठाता डॉ. अरविन्द बिजल्वाण द्वारा कृषि, वानिकी एवं औद्यानिकी को पर्यटन से जोड़कर सतत विकास को लेकर चर्चा की गयी। साथ ही नियुक्ति निर्देशक डॉ. अस. पी. सती ने इस ज्ञानवर्धक व लाभप्रद वेबिनार हेतु डॉ. बहुगुणा की अनुशंसा की एवं भविष्य में ईको-टूरिज्म पर ध्यान देने की आवश्यकता को लेकर विचार विमर्श किया। अनीता पंवार द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया गया।

इस दौरान डॉ. अमोल वशिष्ट, डॉ. अरुणिमा पालीवाल, शिखा, अरुण प्रकाश, सवेरा, तृप्ति, कनिष्का, अदिति डबराल, अंकित, सौम्या आदि उपस्थित थे।

Related post

error: Content is protected !!