Breaking News

धनगर समाज ने नीलकंठेश्वर मंदिर प्रांगण में माता की चौकी व भंडारे का अयोजन किया।

 धनगर समाज ने नीलकंठेश्वर मंदिर प्रांगण में माता की चौकी व भंडारे का अयोजन किया।
Spread the love

धनगर समाज ने नीलकंठेश्वर मंदिर प्रांगण में माता की चौकी व भंडारे का अयोजन किया।

(यह अयोजन माता डाट काली की पैदल शोभा यात्रा से एक दिन पहले किया जाता है)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 29 जून 2023

आज धनगर समाज ने नीलकंठेश्वर मंदिर प्रांगण में माता की चौकी व भंडारे का अयोजन किया।यह अयोजन माता डाट काली की पैदल शोभा यात्रा से एक दिन पहले किया जाता है

नीलकंठेश्वर मंदिर प्रांगण में धनगर समाज के लोग काफी संख्या में एकत्र हुए। हर वर्ष धनगर समाज माता डाट काली की पैदल शोभा यात्रा करता है।शोभा यात्रा से पहले माता की चौकी व भंडारे का अयोजन किया जाता है।

इस अयोजन में स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि अलग अलग जगह से भक्तजन शिरकत करते हैं। यह प्राचीन परंपरा लगभग 160 वर्षों से चलीं आ रही है। सैकड़ों की संख्या में यहां भक्तगण अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। मानो डाट काली का विशेष निमंत्रण भक्तो को मिला हो। यही सनातन धर्म की भव्यता एवम शक्ति है।

कार्यक्रम में चौधरी विक्रम सिंह, करन सिंह, बृज मोहन बवानिया, चंद्र किशोर मोघा, प्रवीन वर्मा, ईश्वर मोघा, विनय वर्मा आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!