Breaking News

लक्सर में एक युवक नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

 लक्सर में एक युवक नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
Spread the love

लक्सर में एक युवक नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

(पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर अपह्रता को सकुशल वापस किया)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 28 जून 2023

दिनांक-24.06.2023 को वादी मुकदमा राजकुमार निवासी- नेहन्तपुर सुठारी लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री को अभियुक्त शिवम् पुत्र संतराम निवासी-ग्राम रफीपुर पो० मोहनपुर साहनपुर जिला बिजनौर उ०प्र० द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर दी गयी

तहरीर के आधार पर तत्काल अन्तर्गत धारा-363 भादवि० में अभियोग कायम व पंजीकृत किया गया था। नाबालिक के अपहरण से सम्बंधित गम्भीर प्रकरण को देखते हुए SSP हरिद्वार द्वारा अपह्रता/पीडिता को अतिशीघ्र बरामद किये जाने हेतु आदेश पारित किये गये थे।

अपह्रता की अतिशीघ्र सकुशल बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की गई पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी जारी रखते हुए मुखबिर मामूर किये गये व सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक किये गये व मोबाइल सर्विलांस की सहायता ली गयी।

पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों के फलस्वरूप पीडिता/अपहर्ता को दिनांक-25.06.2023 को मुज्जफरनगर से बरामद किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त शिवम् लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे।

अभियुक्त शिवम् को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन लक्सर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है व मुकदमा उपरोक्त में धारा-366 ए भादवि० की बढोत्तरी की गयी है

Related post

error: Content is protected !!