Breaking News

वन विभाग की आरक्षित जमीन को धोखाधड़ी से खरीदने के मामले में डीआईजी लायन एंड आर्डर पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में एक एसआईटी गठित कि।

 वन विभाग की आरक्षित जमीन को धोखाधड़ी से खरीदने के मामले में डीआईजी लायन एंड आर्डर पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में एक एसआईटी गठित कि।
Spread the love

वन विभाग की आरक्षित जमीन को धोखाधड़ी से खरीदने के मामले में डीआईजी लायन एंड आर्डर पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में एक एसआईटी गठित कि।

(डीजीपी सिद्धू पर 25 पेड़ों को कटवाने का है आरोप)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 22 जून 2023

वन विभाग की आरक्षित जमीन को धोखाधड़ी से खरीद कर और उसमें लगे 25 पेड़ों को कटवाने के मामले में फंसे पूर्व डीजीपी सिद्धू की मुश्किलें अब और बढ़ने जा रही हैं।

शासन द्वारा इस मामले को सुलझाने के लिए डीआईजी लायन एंड आर्डर पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में एक एसआईटी गठित कर दी गई है।एसपी सर्वेश पवार को विवेचक बनाया गया है।

पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू पर उनके कार्यकाल के अंतिम दिनों में वन विभाग की जमीन फर्जी तरीके से खरीदने तथा वहां लगे 25 पेड़ कटवाने का आरोप लगा था।

10 साल बीत जाने के बाद वन विभाग ने इस मामले को लेकर अक्टूबर 2022 में थाना राजपुर में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार जैसी संगीन धाराएं लगाई गई थीं फिलहाल गृह सचिव ने अब इस मामले में डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर दी है, और एसपी सर्वेश पवार को विवेचना अधिकारी नियुक्त किया गया है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा है कि पूर्व डीजीपी पर दर्ज 2 मुकदमों में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है जिसमें डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर एसपी और दो सब इंस्पेक्टर नियुक्त किए गए हैं।

Related post

error: Content is protected !!