Breaking News

ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर धारी देवी के समीप  यात्रियों से भरी एक बस पलटी।

 ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर धारी देवी के समीप  यात्रियों से भरी एक बस पलटी।
Spread the love

ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर धारी देवी के समीप  यात्रियों से भरी एक बस पलटी।

(30 यात्रियों से भरी बस बदरीनाथ धाम से राजस्थान जा रही थी)

उत्तराखंड (श्रीनगर) वीरवार, 15 जून 2023

ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर धारी देवी के समीप चमधार में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। बस में 30 लोग सवार थे। बदरीनाथ धाम से राजस्थान जा रही तीर्थयात्रियों की बस के एकाएक ब्रेक फेल होने के चलते बड़ा हादसा होते-होते टला है। वाहन चालक की सूझबूझ से बस सड़क पर ही पलट गई। जिससे वहां पर चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस एसडीआरएफ और प्रशासनिक अमले ने सभी घायलों को बाहर निकाला और उन्हें 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।

सुबह करीब 11:10 बजे बस संख्या- RJ27PB-3699 जो बदरीनाथ से जयपुर राजस्थान जा रही थी। धारी देवी के समीप चमधार के पास ब्रेक फेल होने के कारण बस देवल गढ़ रोड़ पर अचानक पलट गई जिसमें कुल 30 यात्री सवार थे। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर व प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर मय पुलिस बल एवं एसडीआरएफ आपदा उपकरणों सहित तत्काल मौके पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू कर घायलों को अपने थाने के सरकारी वाहन व 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से बेस चिकित्सालय श्रीकोट उपचार हेतु भेजा गया जहाँ उनका उपचार चल रहा है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।

Related post

error: Content is protected !!