Breaking News

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसियेशन ने पल्टन बाजार सेन्टर में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस।

 दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसियेशन ने पल्टन बाजार सेन्टर में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस।
Spread the love

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसियेशन ने पल्टन बाजार सेन्टर में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस।

(दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसियेशन ने गवेल सामाजिक संगठन के सहयोग से पौधे वितरित किए)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 05 जून 2023

 

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसियेशन ने पल्टन बाजार सेन्टर में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस।

आज सुबह दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसियेशन के सभी समाचार पत्र विक्रेता पल्टन बाजार सेन्टर में एकत्र हुए जहां पर सभी ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसियेशन ने गवेल सामाजिक संगठन के सहयोग से समाचार पत्र विक्रेताओं को फल व फूल के पौधे वितरित किए।

गवेल सामाजिक संगठन के अध्यक्ष श्री संजीव बिष्ट ने बताया कि हमें विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसियेशन के पदाधिकारी बिजेंद्र सेमवाल ने सभी से अपील की की हमारे घर कोई भी शुभ कार्य हो चाहे बच्चे का जन्मदिन हो, शादी कि सालगिरह हो या घर में कोई भी शुभ कार्य हो हम उस दिन एक पेड़ जरुर लगाना चाहिए।

आज के इस पौधारोपण कार्यक्रम में राजवीर त्यागी,हरप्रीत सिंह, ललित जोशी, अनूप कुमार, बिजेंद्र सेमवाल, संजीव बिष्ट, श्री जैन, राकेश कुमार भट्ट, कैलाश सेमवाल, राजेन्द्र भट्ट, अनिल भट्ट,राम किशीर नोटियाल,नितिन, महेंद्र सिंह, राकेश शर्मा आदि अन्य समाचार पत्र विक्रेता उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!