Breaking News

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने धूमधाम से मनाया विश्व पर्यावरण दिवस।

 उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने धूमधाम से मनाया विश्व पर्यावरण दिवस।
Spread the love

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने धूमधाम से मनाया विश्व पर्यावरण दिवस।

(शिव गंगा एनक्लेव में किया पौधारोपण)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार,05 जून 2023

आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के सभी पदाधिकारी व सदस्य केंद्रीय अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी के नेतृत्व मे शिव गंगा एनक्लेव में एकत्र हुए।

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ केंद्रीय अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी के नेतृत्व में पौधारोपण से पहले शिव गंगा एनक्लेव में पैदल यात्रा कि व समस्त लोगों से पेड़ लगाने की अपील की व पौधारोपण के महत्व को समझाया।

सभी ने मिलकर इस शुभ अवसर पर पौधारोपण किया। सभी ने शिव गंगा एनक्लेव में फल व फूल के पौधे आम,लीची,अनार,नींबू,गुलाब आदि अन्य पौधे लगाए।

इस अवसर पर उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी ने देश वासियों और प्रदेश वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई दी।

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी ने बताया कि उत्तराखंड पत्रकार महासंघ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण दिवस पर, हरेला पर व अन्य अवसरों पर पौधारोपण करता रहता है।

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी ने बताया हमे आम,लीची,अनार,नींबू,गुलाब जैसे अन्य पौधों को लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण स्वच्छ रहता है व हमारी आने वाली पीढ़ी को इन फलों के बारे में ज्ञान रहता है।हम अगर फलदार पेड़ नहीं लगाएंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ी को इन सब आम,लीची,अनार,नींबू, जैसे फलों से वंचित रहना पड़ेगा।

केंद्रीय अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी ने कहा कि हमें पेड़ों से प्रेम करना चाहिए जिससे हमारी संस्कृति व परंपरा बची रहे।अध्यक्ष जी ने सभी से अनुरोध किया है किसी न किसी अवसर पर पर चाहे बच्चे का जन्मदिन हो, शादी कि सालगिरह हो या घर में कोई भी शुभ कार्य हो हम उस दिन एक पेड़ जरुर लगाएं।

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष श्री राजीव मैथ्यू ने विश्व पर्यावरण दिवस की सभी को बधाई दी व बताया कि हमारा उत्तराखंड पत्रकार महासंघ किसी न किसी अवसर पर पौधारोपण व अन्य सामाजिक कार्य करता रहता है।

आज के इस कार्यक्रम में उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी के साथ प्रदेश प्रभारी श्री सुशील चमोली,प्रदेश सचिव सुभाष कुमार, जिला अध्यक्ष राजीव मैथ्यू , जिला महासचिव राकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट,जिला संगठन मंत्री कृपाल सिंह बिष्ट, जिला सांस्कृतिक मंत्री इंदू ममगाईं, अवधेश नौटियाल, अमित अमोली,यशराज आनंद, जितेंद्र राजौरी, विपिन सिंह, पूनम सिंह, कैलाश सेमवाल, भूपेंद्र प्रसाद भट्ट, नवीन घिल्डियाल, दिगम्बर उपाध्याय, शिवराज राणा, हरीश कंडवाल, केसर सिंह, जितेंद्र नरूला, दर्शन सिंह, देवेंद्र चौहान, हरीश चंद वर्मा के साथ शिव गंगा एनक्लेव कि समस्त लोग उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!