Breaking News

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाकर जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया।

 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाकर जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया।
Spread the love

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाकर जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया।

(अभी तक 4581 चालान में रुपए 5582117 का अर्थदंड जमा किया)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 29 मई 2023

जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए है, जिनके लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। आज घंटाघर से सहारनपुर चौक , रिस्पना पुल से हर्रावाला, आईटी पार्क- सहस्त्रधारा से परेड ग्राउंड तक, बल्लूपुर से कमला पैलेस तक, मसूरी डायवर्शन से कुठालगेट आदि स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

टीमों द्वारा आज अपने-अपने जोन में 27 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 88 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 72600 अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 30चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 15000, आरटीओ द्वारा 19 चालान करते हुए धनराशि रुपए 47000 अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। टीम द्वारा चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी।

17 अप्रैल से 29 मई तक नगर निगम, आरटीओ एवं पुलिस द्वारा 4581 चालान करते हुए, धनराशि रुपए 5582117 का अर्थदंड की कार्रवाई की गई ।

जिलाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की नियमित प्रक्रिया चल रही है, कई स्थानों पर लोग सामान फुटपाथ पर रख दे रहे है, सभी से अनुरोध किया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु जो अभियान चल रहा है उसमें सहयोग करें ताकि फुटपाथ खाली रह सके। कहा अतिक्रमण मुक्त किये गए स्थानों पर दुबारा अतिक्रमण किये जाने पर अभी तो अर्थदण्ड लग रहा, बार-2 ऐसा किये जाने पर विधिक कार्यवाही अमल लाई जाएगी। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि फुटपाथ पर अतिक्रमण न करे। इस अभियान में प्रशासन का सहयोग करें।

Related post

error: Content is protected !!