Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने राजस्व एवं स्टांप वसूली की समीक्षा बैठक ली।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने पेयजल से सम्बन्धित विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने डेंगू चिकनगुनिया रोधी / अंर्तविभागीय समन्वय बैठक ली।कुटुंब परिवार समाजिक संगठन, श्री राम मंदिर समिति चखुवाला एवम राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत सयुंक्त रूप से हर महीने के अंतिम मंगलवार को भज लें राम का नाम कार्यक्रम आयोजित करेंगे।भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पौड़ी के सहयोग से जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बच्चों को आर्थिक सहायता व कंबल वितरित किए।

रायवाला क्षेत्र में ट्रेन से टकराने से हुई युवक की मौत।

 रायवाला क्षेत्र में ट्रेन से टकराने से हुई युवक की मौत।
Spread the love

रायवाला क्षेत्र में ट्रेन से टकराने से हुई युवक की मौत।

(कुछ साथियों के साथ सोंग नदी में नहाने गए थे)

उत्तराखंड (ऋषिकेश) सोमवार, 29 मई 2023

रायवाला क्षेत्र में रविवार की दोपहर सोंग नदी के समीप के ट्रेन की चपेट में आ कर एक छात्र की मौत हो गई। छात्र अपने कुछ साथियों के साथ सोंग नदी में नहाने के लिए गया था। जब वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तो वह ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम एम्स ऋषिकेश भेज दिया।

रेलवे कर्मचारी तुषार कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि सोंग नदी के ऊपर पुल संख्या छह के पास एक छात्र ट्रेन से टकरा गया है। मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त एवरग्रीन वैली अकादमी गढ़ी श्यामपुर में कक्षा नौ के छात्र सौरभ रावत (15 वर्ष) पुत्र दिनेश रावत निवासी वार्ड नंबर नौ खैरीखुर्द श्यामपुर के रूप में हुई है। सौरभ रविवार की दोपहर अपने अन्य चार-पांच दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था। नदी में नहाने के बाद वह घर की ओर चल पड़ा। सौरभ ट्रेन की चपेट में आ गया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Related post

error: Content is protected !!