हरिद्वार में खनन वाहन से एक व्यक्ति व बच्चे की मृत्यु एवं एक बच्ची के घायल।
हरिद्वार में खनन वाहन से एक व्यक्ति व बच्चे की मृत्यु एवं एक बच्ची के घायल।
(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने चौकी प्रभारी समेत सारा स्टाफ लाइन हाजिर किया)
उत्तराखंड (हरिद्वार) बुधवार, 24 मई 2023
उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में खनन वाहन से सड़क दुर्घटना होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने लिया कड़ा फैसला लेते हुए प्रभारी समेत पूरे चौकी स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है एसएसपी के इस एक्शन से पूरे पुलिस प्रशासन पर हड़कंप मचा हुआ है इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चौकी भिक्कमपुर क्षेत्रांतर्गत ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक व्यक्ति व बच्चे की मृत्यु एवं एक बच्ची के घायल हो जाने की घटना की रिपोर्ट के आधार पर कड़ा कदम उठाते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा चौकी प्रभारी भिक्कमपुर समेत पूरी चौकी को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए गए साथ ही अरविंद रतूड़ी को प्रभारी चौकी भिक्कमपुर बनाया गया है।