देहरादून में झमाझम बारिश होने से गर्मी से मिलेगी राहत।
देहरादून में झमाझम बारिश होने से गर्मी से मिलेगी राहत।
(तेज हवाओं व गरज के साथ बारिश,पहाड़ों में ओलावृष्टि)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 23 मई 2023
उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज़ एक बार फिर से बदल गया है। जनपद देहरादून में जहाँ तेज हवाओं व गरज के साथ बारिश हो रही है, तो वहीं पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि होने की खबरें सामने आ रही हैं।
बागेश्वर, उत्तरकाशी और टिहरी में झमाझम बारिश।मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, 24 और 25 मई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज कहीं-कहीं बारिश व तेज गर्जना, बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी। जबकि, अगले दो दिन प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, झक्कड़ और गर्जना के साथ बिजली चमकने की आशंका है।