Breaking News

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने रायवाला क्षेत्र से 20 लाख रूपये की स्मैक के साथ किया एक नशा तस्कर गिरप्तार किया।

 एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने रायवाला क्षेत्र से 20 लाख रूपये की स्मैक के साथ किया एक नशा तस्कर गिरप्तार किया।
Spread the love

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने रायवाला क्षेत्र से 20 लाख रूपये की स्मैक के साथ किया एक नशा तस्कर गिरप्तार किया।

(दामाद और ससुर 207 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार)

उत्तराखंड (हरिद्वार) रविवार, 21 मई 2023

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने रायवाला पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला, जनपद देहरादून स्थित तीन पानी फ्लाई ओवर के पास से अभियुक्त कपिल देव पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम कंडोली, चिड़ोवाली थाना रायपुर जिला देहरादून से 207 ग्राम स्मैक बरामद की गई एसटीएफ द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।अभियुक्त कपिल अपने ससुर आनंद कुमार पुत्र शवनाथ निवासी मण्डावली जनपद बिजनौर उत्तरप्रदेश के साथ मिलकर जनपद देहरादून में स्मैक की तस्करी करते थे। अभियुक्त कपिल का ससुर बरैली से तौसिफ खान नाम के व्यक्ति से स्मैक लाकर अपने दामाद कपिल तक पहुँचाता था।

पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि अभियुक्त कपिल देव अपने ससुर आनन्द कुमार के साथ रायपुर क्षेत्र में पिछले काफी समय से स्मैक की बिक्री करने की शिकायत एसटीएफ को प्राप्त हुयी जिस पर एसटीएफ की एएनटीएफ टीम को इस अभियुक्तों की पतारसी सुरागरसी में लगाया गया कि दिनांकः 20.05.23 को अचानक अभियुक्त कपिल कुमार की तलाशी में उसके कब्जे से 207 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुयी है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 20 लाख करीब आंकी गयी है।

कपिल द्वारा बताया गया कि वह यह धन्धा अपने ससुर आनन्द कुमार के साथ मिलकर करता है उसका ससुर आनन्द जनपद बरेली के तौसिफ खान से स्मैक खरीदकर लाता तथा उसके स्थानीय स्तर पर बेचने के लिये कपिल देव को देता है। कपिल देव पिछले कई मामलों में जनपद देहरादून के कई थानों से जेल जा चुका है जिसमें से एक मामला रायपुर थाने में ड्रग्स की तस्करी को लेकर भी दर्ज है। पकड़े गये नशा तस्कर की कल शादी की सालगिरह थी, जिसके लिये उसने एक पार्टी का आयोजन भी किया था, उसका ससुर आनन्द कुमार अपने दामाद की पार्टी के आयोजन में लगा था, जिसको पकड़ने के लिये एसटीएफ टीम ने दबिश दी तो दामाद की गिरप्तारी की सूचना मिलने से फरार हो गया उसकी गिरप्तारी हेतु एसटीएफ की टीमें दबिश दे रही है।

Related post

error: Content is protected !!