Breaking News

हरिद्वार में बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित 18 शिक्षक सस्पेंड।

 हरिद्वार में बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित 18 शिक्षक सस्पेंड।
Spread the love

हरिद्वार में बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित 18 शिक्षक सस्पेंड।

(कक्षा 10 के 139 बच्चों के एक टर्म के प्रैक्टिकल के नंबर सीबीएससी बोर्ड को नहीं भेजे)

उत्तराखंड (हरिद्वार) वीरवार, 18 मई 2023

हरिद्वार में यहां एक स्कूल पर बड़ी कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई सीबीएसई बोर्ड को प्रैक्टिकल नंबर नहीं भेजे जाने से बच्चों को कम नंबर मिले है। जिसपर एक्शन लेते हुए प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।

हरिद्वार में बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर एक में पढ़ने वाले कक्षा 10 के 139 बच्चों के एक टर्म के प्रैक्टिकल के नंबर सीबीएससी बोर्ड को नहीं भेजे गए। जिससे बच्चों के मार्क्स कम आए। इस पर भेल मैनेजमेंट बोर्ड के सचिव अनूप गोयल ने अध्यापकों पर सस्पेंड करने की कार्रवाई की है।

शिक्षकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सीबीएसई बोर्ड से बच्चों के मार्क्स बढ़ाने का अनुरोध किया है। वहीं विधायक आदेश चौहान ने भी बच्चे के भविष्य को देखते हुए सीबीएससी बोर्ड और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर बच्चों के छूटे प्रैक्टिकल के नंबर जोड़ने की मांग की है।

 

Related post

error: Content is protected !!