कर्नाटक नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीके शिव कुमार डिप्टी मुख्यमंत्री।
कर्नाटक नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीके शिव कुमार डिप्टी मुख्यमंत्री।
(20 मई को होगा शपथ ग्रहण समारोह)
कर्नाटक ,वीरवार,18 मई 2023
कर्नाटक में सिद्धारमैया मुख्यमंत्री होंगे और डी के शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे। 20 मई को बेंगलुरु में दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण होगा। डीके शिवकुमार मान गए हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के नाम पर सीएम की मुहर लगने के बाद अब उनके आवास के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात कर दी गई है। उनके समर्थकों में खास उत्साह भी देखने को मिल रहा है। कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में सिद्धारमैया के पोस्टर, बैनर लगे दिखाई दे रहे हैं। यह फैसला बुधवार देर रात केसी वेणुगोपाल के घर पर बैठक के बाद लिया गया। इसका ऑफिशियल एलान आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे।
शिवकुमार ने आज सुबह कहा, ‘मैं पार्टी के फॉर्मूले पर राजी हूं। आगे लोकसभा चुनाव हैं और मैं जिम्मेदारियों के लिए तैयार हूं। पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए मैंने सहमति दी है।