धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की।
धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की।
(मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी का बहुत बहुत धन्यवाद “विकास किया है विकास करेंगे:::::हरीश धामी)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 17 मई 2023
धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने 24 घंटे के अंदर दूसरी बार मुख्यमंत्री धामी की तारीफ कर दर्शा दिया है कि धामी दलगत राजनीति से ऊपर एक उत्तराखंड के विजन के साथ आगे बढ़ रहे है।
मुख्यमंत्री धामी ने विपक्ष के विधायकों से उनके अपने–अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए 10–10 योजनाओं के प्रस्ताव मांगे थे, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दी जा रही है। अब तक करोड़ों की योजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं। इतना ही नहीं धामी उत्तराखण्ड के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो सत्ता विरोधी दल के विधायकों की विधानसभाओं में किए जा रहे विकास कार्यों की समय–समय पर समीक्षा भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के राजनैतिक सद्भाव की तारीफ धारचूला के कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने बीते 24 घंटे में दो बार सोशल मीडिया पर अपनी फेस बुक पोस्ट के जरिए की है। अधिकांश लोग इस बात से सहमत होंगे कि पुष्कर सिंह धामी सहजता, सरलता और सद्भाव से सुशासन की लंबी लकीर खींच रहे हैं।