वार्ड नं 18 इंदिरा कॉलोनी कि पार्षद सविता सोनकर के नेतृत्व में जन समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता से मुलाकत की।
वार्ड नं 18 इंदिरा कॉलोनी कि पार्षद सविता सोनकर के नेतृत्व में जन समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता से मुलाकत की।
(वार्ड नं 18 इंदिरा कॉलोनी में पानी कि किल्लत व सड़कों पर सीवर का गंदा पानी आने से परेशानी)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 15 मई 2023
आज वार्ड नं 18 इंदिरा कॉलोनी कि पार्षद सविता सोनकर के नेतृत्व में क्षेत्र के जनता ने अधिशासी अभियंता से मुलाकत कर अपनी समस्याओ से अवगत कराया।
क्षेत्र के जनता ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप कर निम्न समस्याओं से अवगत कराया जो की निम्न है।
1. क्षेत्र के जनता ने बताया कि काफी समय से नेपाल टिब्बे में पानी की किल्लत बनी हुई है।
2. घरों में जो पानी आ रहा वह पीने योग्य नहीं है उसमें कीड़े पड़े हुए हैं। सीवर का गंदा पानी भी आता है।
3. पंचायती मंदिर के पास बहुत ही कम मात्रा में पानी आता है जो कि दैनिक दिनचर्या के लिए पूरा नहीं पड़ता।
4. वार्ड नं 18 इंदिरा कॉलोनी में बहुत ही पुरानी सीवर लाइन पड़ी हुई है जो कि आए दिन बंद हो जाती है जिससे गंदगी की समस्या सा सामना करना पड़ता है।
क्षेत्र के लोगों के द्वारा कई बार इसकी मौखिक व लिखित शिकायत की गई परन्तु इसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई।
साथ ही क्षेत्र के लोगों ने चेतावनी दी की हमारी समस्याओं का निस्तारण शीघ्र अति शीघ्र नहीं हुआ तो हमें आंदोलन करना पड़ेगा। जल संस्थान के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करने को मजबुर होना पड़ेगा।
प्रतिनिधिमंडल में वार्ड नं 18 इंदिरा कॉलोनी कि पार्षद सविता सोनकर, प्रवीन त्यागी, मुकेश सोनकर, राकेश कुमार भट्ट,रीना रावत, गजेंद्र सिंह,कुसुमलता,नीलम, सुनील कुमार, मोहित कोठी, निर्मला देवी, सुरेंद्र रावत, वीरू रावत, रीना, नीलम, सुजल सोनकर, ज़ख्मोला, मन्ना, निरंजन पाल, पार्वती व क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित रहे।