Breaking News

राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से आशारोड़ी में बनी मस्जिद को नोटिस भेजा।

 राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से आशारोड़ी में बनी मस्जिद को नोटिस भेजा।
Spread the love

राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से आशारोड़ी में बनी मस्जिद को नोटिस भेजा।

(मस्जिद निर्माण को वन्यजीव अधिनियम का उल्लंघन बताया)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 15 मई 2023

उत्तराखंड में इन दिनों मजारों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से आशारोड़ी में बनी मस्जिद को नोटिस भेजा गया है। इसमें मस्जिद निर्माण को वन्यजीव अधिनियम का उल्लंघन बताते हुए कमेटी से जमीन से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया है। जिस पर तंजीमें रहनुमाई मिल्लत के अध्यक्ष सहित कई लोगों ने विरोध करते हुए आपत्ति दर्ज कराई है। वहीं उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य एडवोकेट रजिया बेग ने कहा कि विभाग के नोटिस का जवाब देते हुए हमने लीगल लड़ाई लड़ने की बात करते हुए नोटिस निरस्त करने की मांग की है।

वन विभाग द्वारा 150 वर्ष पुरानी मस्जिद के स्वामित्व के सम्बन्ध में 10 दिन के भीतर विभाग को कागजात दिखाने के सम्बन्ध में मस्जिद पर एक नोटिस चस्पा किया गया जिस पर घोर आपत्ति है । मस्जिद 150 वर्ष पुरानी है जिसमें आसपास व यात्री नियमित रूप से नमाज अदा करते है । आपके द्वारा चस्पा नोटिस में जो प्रक्रिया अपनाई गयी है , वह कानून के विपरीत है । इस सम्बन्ध में अमुख व्यक्ति को प्रथम चरण में नोटिस देकर सूचित किया जाना और नोटिस की तामील होने के उपरान्त ही नोटिस चस्पा किये जाने की कार्यवाही की जा सकती है ।

प्रथम चरण में नोटिस चस्पा किया जाना कानून के विरूद्ध है । मस्जिद के स्वामित्व के सम्बन्ध में दस्तावेज एकत्रित किये जा रहे है जो आवश्यकता पड़ने पर दाखिल किये जा सकते है । इस सम्बन्ध में कोई संज्ञान लेने से पूर्व सम्बन्धित मस्जिद की निर्माण अवधि की जांच करायी जानी आवश्यक है । उन्होंने कहा कि उक्त सम्बन्ध में जांच करायी जाकर चस्पा किये गये नोटिस को निरस्त किया जाये ।

स्थानीय लोगों ने इस पर विरोध किया है। लोगों का कहना है कि ये लगभग दो सौ साल पुरानी मस्जिद है। इसपर कार्रवाई गलत है। वहीं वकील राजिया बेग ने भाजपा पर निशाना सादते हुए कहा कि भाजपा को मुस्लिमों से परेशानी है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों पर ही इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। ये कही भी कुछ भी कहकर कुछ भी तोड़ रहे है। यहीं यूपी में हो रहा था अब उत्तराखंड में भी सरकार यही कर रही है। हर जगह बुल्डोजर चल रहा है। अगर इन्हें कार्रवाई करनी है तो पहले लिगल लड़ाई लड़े।

Related post

error: Content is protected !!