रामनगर के काशीपुर बाईपास पुल के पास रोड़वेज बस खाई में जा गिरी।
रामनगर के काशीपुर बाईपास पुल के पास रोड़वेज बस खाई में जा गिरी।
( ड्राइवर की मौके पर ही हुई मौत व 3 लोग घायल)
उत्तराखंड (रामनगर) शुक्रवार, 05 मई 2023
काशीपुर बायपास पुल के पास रोड़वेज बस खाई में जा गिरी। इस बस में लगभग 17 यात्री सवार थे। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग घायल हुए हैं। पुलिस टीम ने मौके पर ही पहुँचकर घायलों को अस्पताल भेज दिया है। यह हादसा छोटा हाथी वाहन से बचने के दौरान हुआ। बस के साथ छोटा हाथी वाहन भी सड़क पर पलटा गया। यह रोडवेज बस हल्द्वानी से रामनगर जा रही थी।