हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रही कार में आग लगी।
हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रही कार में आग लगी।
(4 लोग सवार थे, सभी सुरक्षित)
उत्तराखंड (हल्द्वानी) बुधवार, 26 अप्रैल 2023
हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रही कार में आग लगी। कार में 4 लोग सवार थे।जिसमे दो पुरुष और 2 महिला थी। आग लगते ही चारो कार से बाहर निकल गए थे।
भीमताल पुलिस एवं फायर यूनिट मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग को बुझाया।DL3CBV 0759 शेवरले कार हल्द्वानी से भवाली की तरफ जा रही थी, जिसमें अचानक चलते चलते आग लग गई। सभी को वाहन से सकुशल बाहर निकाल लिया गया।